आचार्य सम्राट श्री आनंदऋषिजी म.सा. के पुण्यस्मृति दिवस के अवसर भव्य रंगोली का अनावरण

बातम्या

अहमदनगर – मानवता के युगपुरूष आचार्य सम्राट प पु श्री आनंदऋषिजी म. सा. के 31 वे पुण्यस्मृति दिवस के अवसर पर गुरुदेव की 21×21 फिट भव्य रंगोली भक्त निवास (आनंद धाम) के प्रांगण मे श्रध्दालु बालक सृष्टी अतुलजी शेटीया, ओम पवनजी शेटीया, दिव्या रुपेशजी कटारिया, श्रद्धा सुनीलजी धाडीवाल ओर सहयोगी ने बडी मेहनत और श्रध्दा से साकार की है…
आचार्यश्री के कृपाशिर्वाद से एक अदभूत कलाकृति निर्माण हुई है। ईसी कलाकृति का उद्घाटन समारोह महाराष्ट्र प्रवर्तक प पु श्री कुंदनऋषिजी म सा एवम प्रबुद्ध विचारक पु श्री आदर्शऋषिजी म सा आदि ठाणा एवम समस्त साधू साध्वीयों सानिध्य में रविवार 26 मार्च सुबह 10 बजे होने जा रहा है।
इस पावन अवसरपर उद्घाटक मा. आ. श्री. अरुण काका जगताप तथा प्रमुख उपस्थिति मा. आमदार संग्रामभैय्या जगताप, आदरणीय हस्तीमलजी मुनोत, श्री नरेंद्रजी फिरोदिया, श्री पेमराजजी बोथरा, श्री संजयजी चोपडा, श्री गणेशजी भोसले, श्री प्रकाशजी भागानगरे, सौ शितलताई जगताप, सौ मिनाताई चोपड़ा इनके प्रमुख उपस्थिति मे हो रहा है।
आप सभी उपस्थित रहकर शोभा बढ़ाये और बच्चोंका उत्साह बढाये

Leave a Reply